Last Updated on April 25, 2023 by Tufaan Mail
संपूर्ण विश्व सुंदरता से भरा हुआ है, और इनमें फूल प्रकृति की सबसे खूबसूरत रचना है। गुलाब से लेकर गेंदे तक और सूरजमुखी से लेकर आर्केड तक फूलों की अनगिनत प्रजातियां हैं जो अपने सुगंध एवं सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। परंतु इनमें कुछ ऐसे भी फूल होते हैं जो दूसरे फूलों की तुलना में बेहद ही दुर्लभ होते हैं, और वास्तव में वे देखने लायक भी होते हैं। इस लेख में हम विश्व के सबसे दुर्लभ फूलों पर एक नजर डालेंगे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
घोस्ट ऑर्किड
घोस्ट ऑर्किड (Ghost Orchid), जिसे डेंड्रोफिलेक्स लिंडेनी (Dendrophylax Lindenii) के नाम से भी जाना जाता है, यह विश्व के संपूर्ण दुर्लभ फूलों में से एक है। यह फूल फ्लोरिडा, क्यूबा और बहामास में पाया जाता है। यह फूल अपने खूबसूरत सफेद फूलों के लिए जाना जाता है। घोस्ट आर्केड यहां घोस्ट का अर्थ है भूत इस फूल को घोस्ट इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें पत्तियां नहीं होती हैं और इन्हें देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह फूल हवा में तैर रहे हैं।
इन फूलों की एक और खासियत है कि इन फूलों को इनके स्थान से हटाकर किसी और स्थान पर उगाना बहुत ही कठिन कार्य है। यह फूल जिस स्थान पर खिले हुए हैं उसी स्थान पर यथावत रहते हैं, इन्हें यदि दूसरे स्थान पर ले जाकर लगाया जाए तो यह फूल मुरझा जाते हैं। इन फूलों की सबसे अधिक खुशबू सुबह के समय में होती है।
कई लोग इसे ओम पुष्प के नाम से भी जानते हैं, परंतु एक बात हम सभी को साफ-साफ जान लेनी चाहिए कि यह फूल भारत या भारत के आसपास के किसी भी देश में नहीं पाया जाता है।
कडुपुल फूल
कडुपुल फूल (Kadupul Flower), जिसे एपिफिलम ऑक्सीपेटालम (Epiphyllum Oxypetalum) के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया के सबसे दुर्लभ फूलों में से एक है। इस फूल की सबसे खास बात यह है कि यह फूल केवल रात में ही खिलता है और यह फूल केवल और केवल श्रीलंका में ही पाया जाता है। केवल रात में खिलने के कारण इसे Queen of the Night के नाम से भी जाना जाता है। कडुपुल के फूल का रंग सफेद होता है और इस फूल में एक मीठी सी सुगंध होती है। इस फूल की एक और खासियत यह है कि यह खेलने के कुछ घंटों बाद ही मुरझा जाता है। अर्थात इस फूल को आप बहुत ज्यादा समय तक नहीं देख पाते हैं।
प्रायः लोग इसे गलती से ब्रह्मकमल समझ लेते हैं, परंतु यह ब्रह्म कमल फूल नहीं है। हिंदी में इसे रातरानी फूल के नाम से जाना जाता है। परंतु भारत में रातरानी का एक और फूल होता है। अतः इन दोनों फूलों के नाम एक ही है परंतु फूल दोनों अलग-अलग है।
चॉकलेट कॉसमॉस
चॉकलेट कॉसमॉस (Chocolate Cosmos), जिसे कॉसमॉस एट्रोसेंजाइनस (Cosmos Atrosanguineus) के नाम से भी जाना जाता है, यह फूल दुनिया के सबसे दुर्लभ फूलों में से एक है। इस फूल का रंग गहरा भूरा होता है, जोकि चॉकलेटी रंग जैसा दिखता है। यह फूल केवल मेक्सिको में पाया जाता है। चॉकलेट कॉसमॉस फूल केवल नाम का ही चॉकलेट नहीं है बल्कि इस फूल में चॉकलेट के सामान ही सुगंध भी होती है। इस फूल से चॉकलेटी परफ्यूम भी बनाया जाता है।
कॉर्प्स फ्लावर
कॉर्पस फ्लावर (Corpse Flower), जिसे अमोर्फोफेलस टाइटेनम (Amorphophallus Titanum) के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया के सबसे दुर्लभ और सबसे बड़े फूलों में से एक है। यह फुलाने फूलों की तुलना में सुगंध नहीं बल्कि दुर्गंध देता है, इस फूल में सड़े हुए मांस के समान तेज गंध होती है। यह फूल सुमात्रा के वर्षा वनों में पाया जाता है। स्कूल की सबसे खास बात यह भी है कि यह फूल 10 फीट तक लंबा हो सकता है। यह फूल प्रत्येक वर्ष में कुछ एक बार ही खिलता है।
इस पौधे का फूल जब धीरे-धीरे खिलता है, इसका स्पैडिक्स 37 °C (99 °F) तक गर्म होता है, वैसे ही इसमें से सड़े हुए मांस की तरह बदबू आना शुरू हो जाता है। इसे दुनिया का सबसे बदबूदार फूल भी कहा जाता है।
मिडिलमिस्ट रेड
मिडिलमिस्ट रेड (Middlemist’s Red), जिसे मिडिलमिस्ट कैमेलिया भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे दुर्लभ फूलों में से एक है। एक समय में यह फूल केवल चीन में ही पाया जाता था, या हम यह कह सकते हैं कि इस फूल की उत्पत्ति चीन से हुई है। परंतु वर्तमान में यह फूल चीन से विलुप्त हो चुका है और यह फूल अब केवल विश्व के दो ही स्थानों, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में पाया जाता है। यह फूल सुंदर गुलाबी रंग का होता है और स्कूल में एक मीठी सी सुगंध भी होती है।
विश्व में इन फूलों के अलावा भी कई ऐसे फूल हैं जो अति दुर्लभ है। इनमें से कई फूल तो ऐसे भी हैं जो वर्तमान में विलुप्त हो चुके हैं। इस लेख में केवल वर्तमान में प्राप्त कुछ दुर्लभ फूलों के बारे में बताया गया है। भविष्य में जैसे-जैसे हमें नए फूलों के बारे में पता चलेगा वैसे वैसे हम इसे अपडेट करते रहेंगे। क्या
अंत में, यदि आप एक प्रकृति प्रेमी है या फिर आप एक सामान्य व्यक्ति हो, लेकिन आपको यह मानना होगा कि यह दुनिया के कुछ दुर्लभ फूल है जो वास्तव में देखने लायक होंगे। यह आवश्यक नहीं कि इन्हें देखने के लिए आपका एक प्रकृति प्रेमी होना जरूरी है आप इन्हें इनकी सुंदरता के लिए या फिर इनके बारे में गहराई से जानने के लिए भी उन्हें देख सकते हैं। इन फूलों की विशिष्टता और दुर्लभता इन्हें अन्य फूलों से बेहद खास बनाती है। यह बात भी है कि यदि आपने इन फूलों को व्यक्तिगत रूप से एक बार भी देख लिया तो इन फूलों से मिलने वाला अनुभव आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
हमें पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
ब्रह्म कमल फूल के बारे में भी लिखें, इसमें आपको लिखना चाहिए था ।
Very gyaanful thing 👍
Very Good post on flowers.
I like how well-written and informative your content is. You have actually given us, your readers, brilliant information and not just filled up your blog with flowery texts like many blogs today do. If you visit my website Webemail24 about Data Mining, I’m sure you can also find something for yourself.